रसड़ा (बलिया ) | शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर सहित ग्रामीण अंचलों में देवी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का रेला लगा रहा. वही घरों में कलश स्थापना कर मां देवी की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया.
इसे भी पढ़ें – ताकि सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया जाए मुहर्रम और नवरात्र
उचेंडा स्थित माँ दुर्गा मंदिर, नीबू गांव स्थित काली जी की मंदिर, अमहर दुर्गा मंदिर समेत अनेक देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही. रसड़ा स्थित कई पूजा कमेटिओं में भी मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. वही रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारम्भ प्रभु श्रीराम लक्ष्मण एवं माता सीता के वन जाने से प्रारम्भ हो गया. अयोध्यावासी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता को अयोध्या से बाहर न जाने का अनुनय विनय करते हैं. सभी अयोध्यावासियों को रोते बिलखते देख उपस्थित लोग भी भाव विभोर हो गये. प्रभु श्रीराम केवट संवाद को भी मार्मिक ढंग से प्रस्तुति देख उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हुए.
इसे भी पढ़ें – सोनाडीह की भगवती ने किया था महाहनु का वध