रसड़ा (बलिया)| प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध वृद्धि में पुलिस की भूमिका सबसे अधिक है. यही कारण है कि पुलिस माफिया व अपराधियों को गले लगा रही है. आम जनमानस को प्रताड़ित कर रही है. ऐसा कहना है भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का.
इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब
श्री सिंह सोमवार को नागपुर गांव में वेद प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू सिंह के आवास पर सोमवार को मीडिरया से मुखातिब थे. श्री सिंह ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. रसड़ा पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए ही मनगढ़त तरीके से दो युवाओं को शातिर अपराधी बनाकर अपनी वाहवाही लुटने में जुटी है. हर अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. परन्तु किसी को भी अपराधी बना देना न्यायोचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली
पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि पुलिस सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. इसके लिए कप्तान से मिलकर वार्ता की जायेगी. जिला प्रशासन की लापरवाही एवम् लूट खसोट पर आक्रोश जताते हुए कहा कि दुबेछपरा रिंग बंधा का टूटना सीधे तौर सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही की देन है. बंधा के मरम्मत पर खर्च हुए करोड़ों रुपये कहां गए. यह जांच का विषय है. निश्चित ही जांच होनी चाहिए. बाढ़ पीड़ितों की दुःख की घड़ी में पूरे जनपद वासी उनके साथ खड़े है. इस मौके पर संदीप सोनी, अनिल सिंह, अविनाश सोनी डब्बू सिंह, राणा सिंह, फुलबदन सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – गड़वार में बाइक की टक्कर से युवती की मौत