सहतवार(बलिया)। ग्राम सभा डुमरिया को रोग मुक्त व स्वच्छ बनाने हेतु प्रधान प्रतिनिधि चन्दन यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी रामनारायण कुशवाहा के नेतृत्व मे स्कूल के बच्चो ने ‘शौचालय का करो प्रयोग,स्वच्छ रखो और बनो निरोग’ के नारो के साथ पूरे ग्राम सभा मे भ्रमण कर लोगों को जगरूक किया.
इस अवसर पर कुशवाहा ने ग्राम सभा के लोगों को बताया कि अगर अपने और अपने परिवार के लोगो के जीवन को सुखमय बनाना है, तो खुले मे शौच न जाकर शौचालय का प्रयोग करे. अपने ग्राम सभा को साफ सुथरा रखें. इससे आप लोगो के साथ साथ पूरे ग्राम सभा के लोगो का भविष्य संवरेगा. आईये आज हम सभी लोग मिलकर शपथ लें कि ग्राम सभा को स्वच्छ, रोगमुक्त बनाने के लिए आज से शौचालय का प्रयोग करेगे और एक दूसरे को इसके लिए प्रेरित करेगे.
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरबिन्द कुमार, राजेश कुमार,जानकी प्रसाद, नीलम श्रीवास्तव, दशरथ यादव, सत्येन्द्र प्रसाद, लालजी सहित ग्राम सभा के अन्य लोग उपस्थित थे.