रैली, जनसभा में रहना होगा क्रियाशील

सलेमपुर के व्यय प्रेक्षक ने अनुवीक्षण टीमों के साथ की बैठक

बलिया। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक दीपेन कर्माकर ने व्यय अनुवीक्षण टीमों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चाहे कोई भी हो, संविधान की दृष्टि से सभी समान है. इसलिए किसी भी रैली, जनसभा में पूरी तरह क्रियाशील रहना होगा. उम्मीदवारों के लिए चुनाव में किए जाने वाले खर्च के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को दिया.
उन्होंने लेखा टीम को उनके दायित्व की जानकारी दी. वीडियो निगरानी दल और वीडियो अवलोकन टीम से पूछताछ करके आश्वस्त हुए कि उनको पूरी जानकारी हो गई है या नहीं. कर्माकर ने कहा कि चुनाव में व्यय से संबंधित दो बुकलेट दी गई है. उसका अध्ययन ठीक ढंग से कर लें. स्टार प्रचारकों के संबंध में आयोग द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया.
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने अब तक हुई तैयारियों के बारे में बताया. साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षकों को उनके कार्य दायित्व से जुड़ी जानकारी साझा की. बैठक में एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम सलेमपुर संजीव यादव, एसडीएम भांटपार रानी रामविलास, लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित राय, समेत अन्य अधिकारी थे.