सुखपुरा(बलिया)। स्वच्छता ही सेवा है,भारत सरकार के इस मिशन के तहत 1 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नयन के निर्देश पर मंगलवार को इंटर कॉलेज सुखपुरा के एनसीसी कैडेटों ने एक जागरूकता रैली निकाली. जिसमे कैडेटों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कैडटों ने तख्तियों पर लिखे विभिन्न स्लोगन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बस्तियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया. रैली स्थानीय कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर समाप्त हुई. रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह ने दैनिक जीवन में साफ सफाई और स्वच्छता के महत्व को बताया. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार पांडेय, जयशेर बहादुर सिंह, हरेंद्र सरोज, ओमप्रकाश चौबे, सुरेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, अजय पाठक तथा 93 एनसीसी बटालियन के नायब सूबेदार श्यामलाल मौजूद रहे.