रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा मुस्तफाबाद विकासखंड मनियर में ग्राम प्रधान जैनुद्दीन खान
द्वारा आदर्श हरिजन शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों तथा ग्राम सभा के लोगों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई. इन अवसर पर ग्राम प्रधान जैनुद्दीन खान ने सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया. घर घर जाकर ग्राम सभा को खुले में शौच मुक्त करने की अपील की. कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियां होती है. जिससे हमें बचने की जरूरत है. क्योंकि स्वच्छ गांव होगा तो बीमारियों से बचाव होगा.
इस अवसर पर आदर्श हरिजन शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरों में जा जाकर लोगों तक स्वच्छता का संदेश दिया तथा खुले में शौच करने से मना किया.
पूरे कार्यक्रम के दौरान सचिव शशांक राय, सेक्टर प्रभारी हरेराम पांडे, एडीओ प्रापा मुस्तफाबाद के संरक्षक मनन्जय वर्मा, प्रधानाचार्य व ग्राम पंचायत सदस्य चंदन वर्मा ,महमूद खान ,अजीत कुमार मेराज, नवीन वर्मा, ओम प्रकाश एवं सफाई कर्मि गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’