जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर उमड़ा भक्तों का रेला

रेवती (बलिया)। श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि सोमवार के दिन भगवान इन्द्र द्वारा आशुतोष भगवान शिव के जलाभिषेक से शुरू हुई. नगर सहित क्षेत्र के शिवालयों में ब्रम्हबेला से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा.

सावन के महीने का पहला दिन सोमवार होने के कारण श्रद्धालु भक्तों के आस्था का  सैलाब मानों मन्दिरों की तरफ उमड़ पड़ा. भक्तगण हर-हर महादेव, ऊं नमः शिवाय आदि का जयघोष करते हुए मंदिरों जाने लगे. भक्तिमय वातावरण से पूरा नगर शिवमय प्रतीत हो रहा है. नगर के उत्तर टोला स्थित प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर, महादेव स्थान बड़ा स्थित महादेव मंदिर, ठाकुरबारी स्थित शिव मंदिर, उत्तर टोला स्थित नवीन शिव मंदिर सहित क्षेत्र के शिवालयों में भारी भीड़ रही. श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन तथा रूद्राभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’