आरपी मिशन कान्वेंट में सर्व धर्म रक्षा बंधन

रसड़ा (बलिया) | नगर के आरपी मिशन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर सर्वधर्म रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई युवतियों ने एक दूसरे धर्म के युवकों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध कर यह सन्देश दिया कि रक्षाबंधन का त्योहार मात्र जाति धर्म से नहीं बधा है, बल्कि यह जाति धर्म से ऊपर उठ कर मानवता की मानवीय आदर्श प्रतिस्थापित करता है.

इसे भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ, विजय मिश्र, नीरज शेखर आज रसड़ा में

समाजसेवी हाजी नुरुल बसर अंसारी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम अधिक से अधिक कराने की आवश्यकता है, जिससे समाज में सामाजिक समरसता कायम हो. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से साम्प्रदायिक शक्तिओं का विनाश के साथ साथ मानव धर्म का विकास होगा. इस मौके पर सिस्टर साधना, सरदार गुरजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. अंत में आयोजक नरेन्द्र श्रीवास्तव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें – सभी नदियां घटाव पर, मगर कटान ने उड़ाए होश

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’