राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने प्रबुद्धजनों से मिलकर बताई सरकार की उपलब्धियां
9 वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की पुस्तिका भी भेंट की
बलिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने जनपद के कुछ प्रबुद्ध जनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रहित में नव वर्ष के अंदर सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों की जानकारी दी.
राज्यसभा सांसद शेखर ने उपलब्धियों से जुड़ी पुस्तिका भी मिलने वालों को भेंट की तथा सभी से मिस्ड कॉल कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 9 वर्ष के अंदर देश विदेश में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा भी की.
सांसद नीरज शेखर ने इस अभियान के तहत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर कुमार,पूर्व सीएमओ डॉ.बीएन गुप्त, डॉक्टर डी प्रसाद, डॉक्टर ए के गुप्ता आदि बुद्धिजीवियों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों को बताया और मिस्ड कॉल कराया। सांसद के जनसंपर्क के दौरान इस अभियान के संयोजक अरुण कुमार सिंह बंटू, भोला सिंह बघेल, अश्वनी सिंह लिटिल, कमलेश सिंह, धर्मवीर सिंह, सिद्धार्थ सिंह गोलू आदि शामिल रहे.