

बलिया| रसड़ा के रामलीला मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी रामइकबाल सिंह के समर्थन में मंगलवार को 12 बजे दिन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
उधर सिकंदरपुर प्रतिनिधि ने बताया कि एक मार्च को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व दो मार्च को यूपी के सीएम अखिलेश यादव व उनकी धर्म पत्नी डिम्पल यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्य़ाशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में दो मार्च को ही भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार यादव के समर्थन में बॉलीवुड की हेमामालिनी व रविकिशन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
