बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी में शनिवार की रात सुग्रीव सिंह के घर का दरवाजा उखाड़ कर चोरों ने लाखों के गहने व नगद 2 लाख 30 हजार रुपये चुरा ले गए. सुबह लगभग चार बजे घर के लोगों को पता चला तो सबके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने आवश्यक जानकारी प्राप्त कर खोजबीन शुरू कर दी.-
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी निवासी सुग्रीव सिंह शनिवार की रात लगभग 8-9 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए. इसी बीच दर्जनों की संख्या में आए अज्ञात चोरों ने घर के बाहर लगे लकड़ी का दरवाजा उखाड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घरों की तलाशी लेने लगे. सुग्रीव सिंह एक कमरे में सोए थे और दूसरे कमरे में उनके पुत्र जयविन्द सिंह अपने परिवार के साथ थे और बगल के कमरे में कोई नहीं था. उसी कमरे में रखे 2 बक्शे व 2अटैचियों में रखे सोने के सामान, जिसमे हार, कगंन, बाली, झुमका,पायल सिकड़ी सहित कीमती कपडे और कुछ बक्शे को घर के अंदर तोड़कर उसका भी सारा सामान ले कर चले गए.
चार बजे जयविन्द की पत्नी रिंकू जागी और बाहर आई तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गयी और शोर मचाने लगी. शोर सुनकर घर के अन्य लोग जग गए और आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. उसी वक्त पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रविंद्र राय व क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज ने डॉग स्क्वायड के साथ घटना की जांच की और चोरों के तलाश में जुट गए. जयविन्द सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया. बता दे की लगभग 10 वर्ष पहले भी सुग्रीव सिंह के घर डकैती हुई थी और उसमें भी इनको काफी नुकसान हुआ था.