दुबहर से कृष्णकांत पाठक
उरी में रविवार को आतंकी हमले में शहीद दुबहर यादव डेरा के राजेश कुमार यादव की हर्ट पेसेंट मां, गर्भवती पत्नी तथा बेटियां प्रीती (8) और राधिका (2) पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ है. परिजन और अन्य हितैषी किसी अनहोनी की आशंका से जान बूझ कर उनसे ये सारी बातें छुपा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – उरी के शहीदों में बलिया का राजेश कुमार यादव भी
बताया जाता है कि लांस नायक राजेश 6 बिहार रेजीमेंट की एडवांस पार्टी के सदस्य थे, जो कि शुक्रवार में उरी पहुंची थी. वहां इस यूनिट को 10 डोगरा रेजीमेंट से कमान की अदला-बदली करनी थी. उसके कुछ समय बाद रविवार सुबह को आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए. उन 17 जवानों में से चार उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें – बीस दिन पहले ही घर आए थे लांस नायक राजेश
तीन दिन पहले ही लांस नायक राजेश ने बलिया में अपनी मां से बात की थी. उस दौरान अपनी मां से कहा था कि माई, अब हमार ऊंचा रेंज में तैनाती होखे जा रहल बा, ओहिजा फोन पर बतियावे के अतना सुविधा ना मिली. एहसे जतना बतियावे के बा अबहिंए हमरा से बतिया ले. न्यूज एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक राजेश के भाई विकेश ने भाव विहृल होकर कहा कि मोदी जी यूं ही हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे तो न जाने और कितने जवान शहीद होंगे. अब मीटिंग करने का नहीं, कुछ करने का वक्त है.
इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती
कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए फिदायीन हमले में जिले के बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों का उनके घर रेला उमड़ पड़ा. उधर, बैरिया शहीद स्मारक पर सोमवार की शाम स्थानीय युवाओं ने कैंडल जला कर अपने जिले के गौरव लांस नायक राजेश कुमार यादव और उनके शहीद साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया – रविशंकर मिश्र, शुभनथहीं, बैरिया, बलिया
इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.