राजदेव सिंह हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चार साल से चल रहा था फरार, पुलिस अधीक्षक ने रखे थे 15 हजार इनाम, दिन दहाड़े हुई थी राजदेव सिंह की हत्या

बांसडीह(बलिया)। चार वर्ष पूर्व 23 अप्रैल 2015 को हुए टंडवा मार्ग राजपुर मार्ग पर दिनदहाड़े हुई राजदेव सिंह उर्फ करिया सिंह की हत्या और लूट के आरोपी को बांसडीह कोतवाली पुलिस ने हल्की मुठभेड़ मे सारंगपुर बंधे से शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस दल पर फायर भी किया. लेकिन किसी भी पुलिस कर्मियों को गोली नहीं लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर उसके पास से तीन सौ पंद्रह बोर का एक कट्टा और कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है.

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि 23 अप्रैल 2015 को हुई हत्या में वांछित चल रहा यह आरोपी बदमाश जो बांसडीह रोड थानांतर्गत गजियापुर निवासी दिलीप यादव पुत्र दीनदयाल यादव की एक सप्ताह से दियारा क्षेत्र मे होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके लिए पुलिस ने भी अपने मुखबिर को लगाया था. शुक्रवार की सुबह साढ़े छः बजे के आस पास पुलिस ने अपने मुखबिर के सूचना के आधार पर सारंगपुर बंधे पर अपनी नाकेबन्दी किया. पुलिस को अचानक देख उक्त बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने इसको दौड़ा कर पकड़ लिया और कोतवाली लेकर आई. उसे जेल भेज दिया. इस पर पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस टीम में एसआई प्रमोद सिंह, एसआई प्रताप नरायण, कांस्टेबल अमर नाथ यादव, भोला यादव, जयराम वर्मा, श्रवण कुमार रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’