चेस्ट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के ओपन कटेगरी में राजा ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में केवरा निवासी राजकुमार मिश्र उर्फ राजा प्रथम, सिकन्दरपुर के जितेंद्र द्वितीय एवं सहतवार के ठाकुर तृतीय स्थान प्राप्त किए

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह इण्टर कॉलेज में आयोजित चेस्ट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के ओपन कटेगरी में राजा मिश्रा ने 124 किलोग्राम वजन उठाकर फाइनल प्रतियोगिता जीत ली. प्रतियोगिता में केवरा निवासी राजकुमार मिश्र उर्फ राजा प्रथम, सिकन्दरपुर के जितेंद्र द्वितीय, एवं सहतवार के ठाकुर तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गए. जितेंद्र ने 120 किलो, ठाकुर ने 111 किलो वजन उठाया.

जीरो से 55 किलो वजन में बांसडीह के आकाश प्रथम, मनियर के बिक्की द्वितीय व मनियर के ही अनिल केशरी तृतीय स्थान प्राप्त किये.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज के प्रबंन्धक महासभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुन्ना ने विजेताओ को शील्ड देते हुए कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य दुरुस्त रखने के लिये खेल आवश्यक है. इसके साथ साथ पढ़ाई भी आवश्यक है. पढ़ाई में भी अव्वल आना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारे क्षेत्र में पहली बार हो रहा है. इस लिये आयोजक मंडल बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर आयोजक अवनीश मिश्र सिंटू, पंकज उपाध्याय, एहसानुल हक, अब्दुल जलील, अजय तिवारी, आदित्य मिश्र, संजय आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’