कल नामांकन दाखिल करेंगे राजनारायण यादव

पन्दह (बलिया)। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय पर शनिवार को संपन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी राजनारायण यादव ने कहा कि आज प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के सरकार से तंग आ चुकी है, प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई हैं. अब प्रदेश की जनता अराजकता को कतई बर्दाश्त नही  करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 13 फरवरी को  वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील किया. बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश यादव, महफूज आलम, रणजीत भारती, ओम प्रकाश भारती, श्रीनिवास राम, श्री कृष्ण राम, जय प्रकाश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’