वीडियो कांफ्रेंसिंग में रेल मंत्री भृगु एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

बलिया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बलिया से आनंद विहार (नई दिल्ली) को जाने वाली भृगु सुपर फास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

जनपद के लिए यह पहला अवसर है, जब बलिया से सीधे देश की राजधानी की रेल सेवा का परिचालन होगा. सांसद भरत सिंह ने बृस्पतिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर  एक्सप्रेस के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, सुरजीत सिंह परमार, हेमंत पाठक, डॉ. अरुण सिंह गामा, अरुण सिंह बंटू, शंकर सिंह, सच्चिदानंद सिंह, संतोष कुमार, राजेश गुप्ता, संजय पांडेय, प्रभाकर दुबे, भोला सिंह बघेल, अनिल पांडेय, केडी सिंह, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’