


रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नगर के दुसाध टोली में औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया.
गुरुवार के दिन स्थानीय पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई. अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया तथा वह लोग अपना -अपना घर छोड़ फरार हो गए. करीब 3 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने 18 कुंतल लहन नष्ट किया, दो दर्जन से अधिक भट्ठियां तोड़ी गईं तथा सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया.

छापेमारी में कां.सतीश सिंह, राणा यादव, कांता पाल, चंद्रजीत यादव, धनेश जी आदि रहे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अवैध शराब कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सब किसी दूसरे धन्धे की तरफ रूख करें. किसी भी दशा में अवैध कच्ची शराब निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.