मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाले इंस्पेक्टर इल्ताफ सम्मानित

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को अपने बहादुर और नेक दिल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर इल्ताफ हुसैन को विशेष तौर पर सम्मानित किया.

साल भर पहले हुई थी राहुल की हत्या

मालूम हो कि साल भर पहले प्रॉपर्टी के विवाद में सिकंदरपुर के महावीर स्थान के पास राहुल की हत्या हो गई थी. तत्कालीन एसओ संजय द्विवेदी ने भी इसे खुदकुशी करार दे, राहुल की मां की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. हालांकि उसकी मां हिम्मत नहीं हारी. वह लगातार इस मामले की तफ्तीश करवाने के लिए प्रयास करती रही.

राहुल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाले इंस्पेक्टर इल्ताफ हुसैन सम्मानित
राहुल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाले इंस्पेक्टर इल्ताफ हुसैन सम्मानित

इल्ताफ ने एक मां को इंसाफ दिलाया

और उसे इंसाफ मिल भी गया. मगर इसका श्रेय जाता है क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर इल्ताफ हुसैन को. बीते 26 जून को उन्होंने इस मामले का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों पारस नाथ, विपिन, प्रभावती देवी और हंसनाथ को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक संपत्ति के लिए पट्टीदारों ने ही राहुल की हत्या कर उसे पंखे से लटका दिया था. इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने अपने साथी को सम्मानित करने का वादा किया था, जिसे आज पूरा कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’