रसड़ा (बलिया)। भगत सिंह तिराहे पर मंगलवार को आक्रोशित कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री पुतला फूंककर विरोध जताया. चेताया की स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा न देने तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आन्दोलन जारी रखेंगे.
घोसी लोकसभा के कोऑर्डिनेटर मसूद आलम एवं सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता रागिनी हत्या काण्ड में पुलिस की शिथिलता एवं गोरखपुर में मासूमों की हत्या में प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा की मांग किया. सूर्यकांत यादव ने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही की वजह से ही ऐसी घटना घटित हो रही हैं. प्रदेश सरकार की हर नाकामियों पर कांग्रेस सदन से लेकर सड़क पर उतरेगी. इस मौके पर अखिलेश कुमार सिंह गुड्डू, सदाफल राम, मनोज सिंह मुन्ना, कमलेश, राजकुमार राम, हेमंत, अजीत यादव, अमरनाथ राम, अरविंद यादव, सुधीर, नितेश, आफताब, डॉ. फैयाज तेज बहादुर चौरसिया आदि उपस्थित रहे.
भारत नौजवान क्रान्ति सभा एवं छात्र संग़ठन के सदस्यों ने भी गोरखपुर में मासूमों की हत्या एवं रागिनी हत्याकाण्ड के विरोध में प्रदेश सरकार हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया. सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर नगर भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो तथा पुलिस कप्तान को स्थानांतरण करो के नारे लगाते हुए भगत सिंह तिराहे पर जाकर प्रतीकात्मक पुतला फूंका. इस मौके पर जावेद अंसारी, छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व अध्यक्ष आनोद यादव, सुजीत, बजरंगी, उपेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, नागेन्द्र पाल, विसर्जन आदि लोग उपस्थित रहे.