रागिनी हत्याकांड सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह – सूर्यकांत यादव

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय  गांधी पार्क के मैदान में शुक्रवार की देर शाम  युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के प्रतिमा के सामने रागिनी दुबे की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

रागिनी हत्याकांड से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

वक्ताओं ने  रागिनी दुबे की हत्या  पर सरकार की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया. युवा कांग्रेस के सूर्य कान्त यादव  ने कहा कि बहन रागिनी देवी की इंसाफ के लिए युवा कांग्रेस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. न्याय न निलने पर संगठन आंदोलन करने को   बाध्य होगा. इस मौके पर शिवजी तिवारी, मसूद आलम, विशाल चौरसिया, सूर्यकांत यादव, आशुतोष पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, विकास सिंह, उमेश राजा, अफजल हसन, गुड्डू प्रधान, अमरनाथ राम, अजीत यादव, विजय भान शर्मा, रवि गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’