दुबहड़(बलिया)। रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज का शनिवार के दिन दिल्ली की संस्था वी केयर फाउंडेशन ने छात्र-छात्राओं के पठन पाठन के लिए विद्यालय का विधिवत कंप्यूटरीकरण कर दिया. ज्ञात हो कि क्षेत्र के बंधूचक नगवां गांव में वर्षों से संचालित रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज में कंप्यूटर का अभाव खल रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए बी केयर फाउंडेशन ने विद्यालय के अनुरोध पर विद्यालय में कंप्यूटरीकरण करने का आश्वासन दिया था. जो शनिवार को गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कर दिया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए सतीश चन्द्र महाविद्यालय के प्रवक्ता श्रीपति यादव ने कहा कि आधुनिक युग में जिसके पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है, वह अनपढ़ की श्रेणी में गिना जा रहा है. इसलिए कंप्यूटर से शिक्षा ग्रहण करना आज के युग में अत्यंत आवश्यक है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि ग्रामीण बच्चों और वंचित लोगों की मदद करना अपने आप में बहुत पुण्य का काम है. इस विद्यालय के संचालन कर रहे लोग और इस विद्यालय में कंप्यूटर लगाने वाली संस्था बधाई की पात्र है. समारोह में बी केयर फाउंडेशन के प्रबंधक प्रदीप कुमार शुक्ला ने विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ हरेंद्र नाथ यादव ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सूर्य प्रताप यादव, प्रधानाचार्य कौशल कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव, उमेश कुमार आदि रहे. अध्यक्षता डॉ जनार्दन राय व संचालन योगेंद्र यादव साधु ने किया.