![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया. पंदह ब्लॉक में राघवेन्द्र यादव उर्फ रिंकू भाई का निर्विरोध चुना जाना पक्का हो गया है। उनके खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। उन्हें विधायक संजय यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
मनियर में तीन उम्मीदवार
मनियर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए तीन लोगों ने पर्चा भरा। शिव मुनी देवी पत्नी बालेश्वर यादव,सपना देवी पत्नी गोपाल सोनी एवं आशा देवी पत्नी सत्यनारायण पटेल।
सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने दो सेट में पर्चा दाखिला किया है और सभी लोगों का नामांकन पत्र वैध है।
शिव मुनि देवी के साथ पूर्व विधायक भगवान पाठक ,वार्ड नंबर 15 के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, सपा नेता संकल्प सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता,प्रस्तावक सरोज कुमारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन पासवान ,संगम राय ,केदार यादव ,श्रीराम तिवारी उर्फ बबलू, उपेन्द्र पटेल,सहित आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सपना सोनी के साथ को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू ,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, सुधांशु गुप्ता, श्रीनिवास मिश्र , कन्हैया सिंह,बालेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। हालांकि प्रत्याशी एवं प्रस्तावक के अतिरिक्त प्रशासन ने लोगों को गेट के अंदर नहीं जाने दिया। उन्हें 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया ।
(पंदह से संतोष शर्मा के साथ मनियर से रविशंकर पांडेयकी रिपोर्ट)