सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील कोटेदार संघ सिकंदरपुर की एक बैठक डाकबंगला प्रांगण में हुई इसमें कोटेदारों की समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके शीघ्र समाधान पर बल दिया गया.
साथ ही एक प्रस्ताव द्वारा पंदह ब्लॉक के नहिलापार के कोटेदार हरिंदर यादव की कुछ लोगों द्वारा किए गए अनावश्यक रूप से उत्पीड़न की निंदा की गई. अधिकारियों से कोई भी शिकायती पत्र शपथ पत्र के साथ प्राप्त करने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि यदि कोटेदार का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संघ संघर्ष करने को विवश होगा. शिव शंकर यादव, नईम खान, सुरेश यादव, शिव प्रसाद गुप्त, प्रभुनाथ आदि इस मौके पर मौजूद थे. अध्यक्षता थापा खां व संचालन लालता प्रसाद ने किया.