स्कूल खुलते ही विद्यालय में बढ़ा चहल-पहल
बाबा का सोच था कम खर्च में बेहतर शिक्षा देना, हम उसे पूरा करने में जुटे: भास्कर सिंह
अनुशासन, प्रतिस्पर्धात्मक ज्ञान व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारा उद्देश्य: प्रबंधक
बैरिया(बलिया)। स्कूल खुलने के साथ ही छात्र छात्राओं के चहल-पहल से गुलजार हो गया है दलपतपुर स्थित राधिका विलाश विद्या मन्दिर. जूनियर हाई स्कूल स्तर तक मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में इलाके का यह इकलौता विद्यालय है जहां गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले दिन ही छात्रों की भीड़ दिखी और जम कर पढाई भी हुई.
विद्यालय के संचालक भास्कर सिंह ने बताया कि यह विद्यालय हमारे बाबा की स्मृति में उनके सिद्धांतों पर आधारित है. इस पिछड़े इलाके में जन सामान्य के बच्चों को कम से कम खर्च में अच्छा से अच्छा शिक्षा देने की व्यवस्था देना बाबा का सोच और आदेश दोनों था. हम उन उद्देश्यों को पूरा करने में लगे हैं.
विद्यालय के प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं में अनुशासन, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, देश भक्ति की भावना भरना हमारे विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है. हमारे कर्मयोगी शिक्षक छात्रों को गढ़ने में लगे है. छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर क्विज व सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता, विशिष्ट लोगों को बुलाकर प्रेरणा देना आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. कम से कम खर्च में हम शहरों में मिलने वाले शिक्षा के तर्ज पर यहीं ग्रामीण परिवेश में छात्र तैयार करना हमारा उद्देश्य है, हम अपने विद्यालय में वह सारी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं जो शहरों के विद्यालयों में मिलता है. हम तथा अभिभावक अपने छात्रों के प्रगति से संतुष्ट भी है. अनुशासन में तो हमारा विद्यालय औव्वल है.