अमर सेनानी महानन्द मिश्र की पत्नी राधिका मिश्रा का निधन

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=868060796897984&id=100010822155379

बलिया। बलिया के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने वाले, अपने आंदोलन से ब्रिटिश शासन की नींव हिला देने वाले व जनपद प्रथम पुलिस कप्तान अमर सेनानी महानन्द मिश्र की पत्नी रधिका मिश्रा का निधन हो गया. वह लगभग 90 वर्ष की अवस्था में सोमवार को अंतिम सांस लीं. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं थीं. यह खबर सुनते ही नगर के लोग जापलिनगंज स्थित उनके क्रांति कुंज आवास पर पहुंचने लगे.

राधिका मिश्रा के पति महानंद मिश्र ऐसे सेनानी थे जो डट कर अंग्रेजों का सामना करने में विश्वास रखते थे. ब्रिटिश शासन काल के मोस्ट डेंजरस राजनैतिक कैदी भी घोषित हुए थे. उनका आवास स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान क्रांतिकारियों का बसेरा था. 1942 में बलिया के आजाद होने पर पंडित चित्तू पांडेय जब जिलाधिकारी बने थे तो उनकी अगुआई में पं. महानन्द मिश्र पुलिस कप्तान बने थे. इस वजह से उनकी पत्नी राधिका मिश्र प्रति वर्ष अगस्त क्रांति माह में विशेष लोगों के द्वारा सम्मानित की जाती थीं. सभी लोग उन्हें चाची कहकर बुलाते थे. उनका अंतिम संस्कार शिवरामपुर घाट पर किया गया. इस मौके पर एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बंटू सिंह, जयप्रकाश साहू, पीयूष चौबे, शिवकुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’