

पूरे देश में एक समान शिक्षा की मांग के लिए 3500 किमी सायकिल यात्रा कर जनजागरण किए राधेश्याम
बैरिया(बलिया)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव गुरूवार को नगवां अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर वहां की चरण रज ले अपने साथियों के साथ आजमगढ़ के लिए सायकिल यात्रा करेंगे. आजमगढ़ में 14 जुलाई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जाकर पूरे देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने का मांग पत्र देंगे. अपनी इसी मांग को लेकर राधेश्याम यादव ने 3500 किमी की सायकिल यात्रा कर जनजागरण किया है. पत्रकारों से मुखातिब राधेश्याम यादव ने बताया कि देश में अमीर गरीब सबके बच्चों के लिए जब तक एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू नही होगी, आम लोगों का कल्याण नही होने वाला और न ही समानता आने वाली है. वह आजमगढ़ अमर शहीद मंगल पांडेय के जन्मभूमि से सायकिल यात्रा शुरू कर पहुंचेगे. यादव ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती वह जन जागरण जारी रखेंगे.
