बांसडीह (बलिया)। बांसडीह के सीमेन्ट व्यवसायी राजेश गुप्ता राजू की हुई हत्या में आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह बिटू को बांसडीह पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लेकर पूछ ताछ की.
पुलिस की माने तो हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा बरामद कर लिया गया है. प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने राजू हत्याकांड में आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह बिटू को रिमांड पर लिया पूछताछ में उसने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कट्टा उन्होंने बांसडीह पश्चिम टोला के कठबंधा के समीप कुएं के पास छिपा रखा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के बताए गए जगह से एक 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ है और आरोपियो पर 325 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
फिर पूछ ताछ के बाद उसे जिला कारागार में भेज दिया गया. बात दे कि सीमेंट व्यवसायी राजू गुप्ता को बदमाशों ने पहली मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बांसडीह के नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उनके भाई सुशील सिंह बिटू, संतोष सिंह, किशोर तुरहा, पप्पू तिवारी, बब्लू सिंह को हत्या में शामिल बताया गया था.