शिकायतों का हो गुणवत्ता परक निस्तारण: डीएम

रसड़ा(बलिया)। रसड़ा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया. शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि समयांतर्गत और गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर पोर्टल पर अपलोड करा दें. समाधान दिवस में राशन पेंशन अवैध कब्जे के साथ राजस्व से जुड़े मामले ज्यादातर आए.

रसड़ा कस्बे की सरस्वती देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं पहुंचने के कारण आवास अधूरे पड़े होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल दूसरी किस्त भिजवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा और भी कई तरह की शिकायत है जिनका निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में पुलिस से जुड़े मामलों को सुना और संबंधित थानाध्यक्ष को निस्तारण करने के निर्देश दिए. समाधान दिवस पर एसडीएम विपिन कुमार जैन, सीएमओ समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’