बलिया। सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया के तत्वावधान में जीरा बस्ती स्थित सभा कक्ष में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता प्रभागीय निदेशक ने किया. इसमें बड़ी संख्या में जन सामान्य, स्कूली बच्चों व कर्मचारियों ने भाग लिया. बच्चों को पार्क भ्रमण कराकर पर्यावरण के महत्व को बताया गया. गोष्ठी के प्रारंभ में प्रभागीय निदेशक रामअवतार सिंह ने सभी उपस्थित जनों को कौमी एकता शपथ दिलाई तथा जल वन्य जीवन के संरक्षण पर प्रकाश डाला.
उप प्रभागीय वनाधिकारी रवि शंकर वाजपेयी ने संबोधित करते हुए पालीथीन के प्रयोग से होने वाली हानि को पर्यावरण से चक्र के बारे में विस्तार से बताया. एसडीओ जगदीश राय ने जल संरक्षण पर विचार रखे. गोष्ठी को संबोधित करने वाले छात्र छात्राओं में कुमारी कविता, वंदना खरवार, शैलेश कुमार, संदीपा ठाकुर, सोनाली आदि शामिल रही. संचालन वन दरोगा राजकुमार गौतम ने किया.