![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी 23 अक्टूबर को रेल राज्यमंत्री व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) मनोज सिन्हा के आयोजित कार्यक्रम में फेफना विधानसभा की जनता की असाधारण उपस्थिति पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
कहा कि भारी संख्या में जनता ने उपस्थित होकर जता दिया है कि भाजपा के विकास परक नितियों एवं मेरे क्षेत्रीय नेतृत्व में जनता का विश्वास 2012 विधानसभा चुनाव से दुगुना बढ़ा है. विधायक ने कहा कि फेफना-इन्दारा व मऊ-शाहगंज खण्डों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हेतु क्षेत्र मे पड़ने वाले सागरपाल, फेफना व चितबड़ागंाव रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए रेल राज्यमंत्री ने सौगातों का पिटारा खोल दिया. कहा कि शीघ्र ही सभी कार्य धरातल पर दिखेंगे. कहा कि यदि राज्य सरकार ने संघीय ढांचे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत सहयोग किया होता, फेफना क्षेत्र में अधिक विकास होता, लेकिन प्रदेश सरकार के असहयोग एवं अड़ंगे के बावजूद फेफना के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखा जायेगा.
Read These:
अपनी मांगों पर अड़े डिप्लोमा इंजीनियर
संगीत अध्ययन केन्द्र में प्रवेश 29 तक