हर घर शुद्ध पेयजल योजना खानापूर्ति तक सीमित
रसड़ा (बलिया). कोटवारी गांव के पंचायत भवन पर गुरुवार को हर घर शुद्ध पेय जल योजना का लगने वाले कैंप खानापूर्ति करके पूरा कर लिया गया. ग्रामीण सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा हर गावो में कैंप लगा कर लोगो को जागरूक करने की योजना कागजों पर ही सिमट कर रह गई.
विभाग द्वारा केवल खाना पूर्ति कर कोरम पूर्ण किया जा रहा है. गुरुवार को एक बजे किसी तरह कैंप लगाया गया तुरंत खत्म भी कर दिया. कैंप किस लिए लगा है किसी ग्रामीण को इस कैंप के विषय में जानकारी नहीं थी. हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की सरकार की महत्वपूर्ण इस योजना में लोगो को जागरूक कर शुद्ध पेय जल मुहैया कराना है.
ग्रामीण बिशुन राम ने बताया की इस तरह की कैंप कभी कब लगता है हमे जानकारी नहीं है. योगेश ठाकुर ने कहा की यह योजना जनता के हित के लिय है लेकिन इस योजना से ग्रामीण अनभिज्ञ है. प्रधान संजय कुमार गुप्ता उर्फ गांधी ने बताया की कैंप लगाने की सूचना बुधवार को थी फिर गुरुवार को कर दी गई है. कब से कैंप लगना है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. एडीओ पंचायत सहायक चौथी राम ने बताया के कैंप के द्वारा शुद्ध पेय जल के लिए ग्रामीणों को कैंप लगाकर जागरूक करना है. ऐसा क्यों हो रहा है, जल निगम बताएगा.
-
संतोष सिंह की रिपोर्ट