मिर्जापुर के घोरावल थाने पर थे तैनात
सूचना पहुंचते ही गांव में शोक का माहौल
सिकन्दरपुर (बलिया)। समीप के खरीद गांव निवासी यूपी पुलिस के सिपाही पतिराम यादव (52) का असामयिक मौत रविवार को मिर्जापुर जिले में सड़क दुर्घटना में हो गई. वह घोरावल थाना पर तैनात थे. परिवार वालों के अनुसार सुबह करीब 11:00 बजे पतिराम व एक अन्य सिपाही थाना से बाइक द्वारा कहीं जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पतिराम ने दम तोड़ दिया. पतिराम की मौत की खबर आते हैं गांव में कोहराम मच गया. गांव में रह रहे परिवार वालों को जब पतिराम की मौत की खबर मिली उस समय उनकी पत्नी कमलावती देवी छठ मनाकर वापस मिर्जापुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु बेल्थरारोड गई थी. परिवार वालों ने तत्काल गाड़ी भेजकर बेल्थरा रोड स्टेशन से कमलावती को घर वापस बुला लिया. उसके घर आते ही वहां मौजूद महिलाओं का करुण क्रंदन जो शुरू हुआ वह काफी देर तक चलता रहा. पतिराम के बड़े भाई स्वर्गीय परशुराम यादव भी पुलिस में सिपाही थे जिनकी असमय निधन शुगर की बीमारी के कारण हो गया था.