नगर निकाय चुनाव
नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष व सभासद पद के लिए हुई नामांकन पत्रों की खरीददारी
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय के लिये सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन बांसडीह तहसील परिसर में बने निर्वाचन कार्यालयो में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिये उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की.
पहले दिन चार नगर पंचायतों में बांसडीह, मनियर, सहतवार व रेवती में अध्यक्ष पद के लिये कुल 32 नामांकन पत्रों की खरीदारी हुई, वहीं सभासद पद के लिये 133 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इस दौरान नामांकन पत्र खरीदने आये उम्मीदवारों में चुनाव लड़ने का जोश साफ दिखाई दे रहा था.नामांकन पत्रों की बिक्री में क्रमवार बांसडीह में अध्यक्ष पद के 5 नामांकन पत्र खरीदे गये.
वहीं सभासद के 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. वहीं सहतवार में अध्यक्ष पद के 4 फार्म खरीदे गए जबकि सभासद के 22 फार्म की बिक्री हुई.सहतवार के वार्ड नंबर 3 में एक सभासद प्रत्याशी ने पहले दिन ही अपना नामांकन दाखिल किया.
रेवती में अध्यक्ष पद के 19 फार्म की खरीदारी हुई वहीं सभासद के 58 फार्म खरीदे गये.मनियर में अध्यक्ष पद के 4 फार्म खरीदे गए और सभासद पद के लिये 17 फार्मों की बिक्री हुई.
तहसील परिसर में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सर्किल के चार थानों की पुलिस के साथ सीओ बांसडीह शिवनारायण वैस, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अमित सिंह द्वारा नामांकन केंद्र की सुरक्षा की स्वयं मॉनिटरिंग की जाती रही. प्रत्येक आने जाने वाले ब्यक्तियों की जांच के बाद ही नामांकन केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्किल के अन्य थानों से आये थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, सिपाही व महिला आरक्षी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर जमे रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट