पंच परमेश्वर ने मंदिर में कराई दहेज रहित शादी

रामगढ़ पुलिस चौकी में घंटो चली पंचायत

मझौवां(बलिया)। पंच परमेश्वर की पहल पर शनिवार को रामगढ़ स्थित बाबा भीमेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रेमी युगल एक दूजे के हो गए. इस अवसर पर इलाकी सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. हल्दी थानांतर्गत हल्दी निवासी पूरन गुप्ता पुत्र छेदी की शादी नई बस्ती मीनापुर निवासी सनम पुत्री भूलन के साथ तय थी. दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर ठन गयी. मामला शनिवार को रामगढ़ पुलिस चौकी पर पहुंचा. जहां क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया. लम्बी चली बातचीत के बाद दोनों की शादी बाबा भीमेश्वर नाथ शिव मंदिर में पुजारी ब्रजेश ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराई.

इस अवसर पर इलाके के गणमान्य लोग बसन्त कुमार सिन्हा, उमेश यादव, देवता नन्द सिंह, राजन प्रसाद, गुप्तेश्वर मिश्रा, सोनु गुप्ता, सुशील कुमार, परशुराम सिंह, बद्री कुंवर, सभापति यादव, विजय यादव, दिनेश कुंवर, रिंकू गुप्ता आदि लोग नव दम्पति के सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’