बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के मानिक छपरा (मिर्जापुर) गांव में बजरंगबली के मंदिर में तोड़फोड़ करने व पुजारी धर्मदेव दास जी का समान उठा ले जाने की घटना कुछ अधिकारियों के आदेश के बाद भी बैरिया पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. इसी मामले को लेकर पुजारी ने एक बार फिर से उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बैरिया के दरबार में गुहार लगाया है.
बता दें कि गत 29 मार्च को उक्त बजरंगबली के मंदिर में वहीं के दो लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई और पुजारी का सारा सामान उठा लिया गया. पुजारी ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी, किंतु बैरिया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में इस बाबत पुजारी उपजिलाधिकारी बैरिया अवधेश कुमार मिश्रा व सीओ टीएन दुबे से मिलकर अपनी व्यथा बताई, तो दोनों अधिकारियों ने एसएचओ बैरिया परमानंद द्विवेदी को सख्त आदेश देते हुए तत्काल त्वरित करवाई के लिए कहा. किन्तु एसएचओ ने पुजारी धर्मदेव दास जी को यह कहकर टरका दिया की वहा समस्या है तो आप थाने के मंदिर में आकर पूजा कीजिए. लोगों का कहना है कि योगी राज में पुजारी को न्याय न मिले और मंदिर में तोड़फोड़ हो, यह कैसी विडंबना है.