


ट्रैक्टर पर लाद कर बिहार ले जाने की थी तैयारी
बलिया। फेफना पुलिस ने जगदीशपुर गांव में बुधवार की रात को छापेमारी कर ट्रैक्टर पर लदा 103 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस को देखकर शराब तस्कर भाग निकले. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग चार लाख है.

प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदीशपुर में राजा सिंह व धर्मेद्र राम के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने के लिए ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम जगदीशपुर स्थित राजा सिंह के घर पर छापा मार दी. वहां कुछ लोग अवैध अंग्रेजी शराब ट्रैक्टर ट्राली पर लोड कर रहे थे. पुलिस को आते देखकर सभी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. पुलिस ने ट्राली को चेक किया गया तो उसके ऊपरी सतह पर प्लास्टर आफ पेरिस व जिप्सम प्लास्टर की बोरियां रखी हुई थी. इन बोरियों को हटाकर देखा गया तो इनके नीचे 20 कार्टून गोल शीशी व 83 कार्टून चपटी शीशी 103 कार्टून में 4944 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि शराब की तस्करी का कार्य राजा सिंह व धर्मेद्र राम मिलकर करते हैं. जो पंजाब से सस्ते दामों में लाकर बिहार राज्य में ऊंचे दामों में बेचते हैं. यह ट्रैक्टर धर्मेन्द्र राम का है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है.