नगरा (बलिया)। स्थानीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में बुधवार को लोक शिक्षा प्रेरको की एक आवश्यक बैठक हुई. जिसमें में लंबित मानदेय भुगतान, मानदेय वृद्धि तथा नियमितीकरण की मांग की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामन्त्री अमरजीत सिंह के कहा कि प्रेरक कल्याण समिति के तत्वधान मे 12 नवम्बर को नगरा ब्लाक के प्रेरक अपनी विभिन्न मांगो के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित पत्रक विधायक धनञ्जय कनौजिया को सौपेंगे. यह कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लाको में क्रमवार चलेगा. कहा कि प्रेरकों के चार माह का मानदेय आ गया है. जिसके जल्द भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शेष के लिए लड़ाई जारी है. कहा कि नियमितीकरण के लिए मानव संसाधन मंत्री से बातचीत चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारी लड़ाई जारी है, और प्रेरकों का किसी प्रकारकी क्षति नही होने दिया जायेगा. ब्लाक समन्वयक धनन्जय वर्मा ने सभी प्रेरकों से अपील किया की शासन से प्रेरक के पूर्ण विवरण हेतु एक फार्म भरना है. जिसे सभी प्रेरक भरकर बीआरसी पर तत्काल जमा कर दें. बैठक को जिलाध्यक्ष विजय कुमार, वीरेंद्र सकपाल, जयभीम, पवन, शिवजी, रीता देवी, आशा देवी आदि ने संबोधित किया.