नगरा (बलिया)। लोक शिक्षा प्रेरक कल्याण समिति नगरा के तत्वाधान में लोक शिक्षा प्रेरको ने लम्बित मानदेय भुगतान, मानदेय बृद्धि, नियमितीकरण, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी सहित विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में रसड़ा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रेरको ने शासन की मंशा के अनुरूप बीएलओ, जनगणना, रैपिड सर्वे, स्वछता कार्यक्रम, बालगणना आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यो को करता है. लेकिन मजदूरी के नाम पर उसे एक मनरेगा मजदूर की मजदूरी का एक तिहाई हिस्सा 66 रूपये ही मिलते है. वह भी वर्षो से बकाया है. जिससे प्रेरको का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. पत्रक लेने के बाद विधायक श्री सिंह ने प्रेरको को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओ को सदन में उठाऊंगा तथा मुख्यमंत्री से स्वयं मिलकर हर तरह से निराकरण कराने का प्रयास करूँगा. इसके साथ ही विधायक ने जिले पर आये चार माह के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में जिला बेसिक अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत कर शीघ्राति शीघ्र प्रेरको का भुगतान करने को कहा. पत्रक देने वालो में जिलाध्यक्ष विजय कुमार ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सकपाल, शिवजी, जयभीम, पवन, गणेश आदि शामिल रहे.