


बृजनाथ हत्याकांड का पर्दाफाश
बलिया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र फेफना में हुए हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें कि गत् 14 जनवरी को थाना फेफना क्षेत्र के उचेडा में बृजनाथ राजभर पुत्र स्व. सिंहासन राजभर की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी. पूछताछ में पता चला कि दो व्यक्ति घटना के दिन बिना नम्बर की लाल रंग की बुलेट बाइक से बृजनाथ के घर आये थे. बृजनाथ के साथ बैठ कर शराब पीये और पकौड़ी खाये. शौच के बहाने बृजनाथ को साथ लेकर प्राथमिक पाठशाला की तरफ गए और मौका पाकर बृजनाथ की गला दबा कर हत्या कर दिए.
शुरुआती जांच में सर्विलांस की मदद से दोनों अारोपियों के मोबाइल नम्बरों को रिकॉर्ड किया गया तो पता चला कि दोनों आरोपियों अभिषेक सिंह उर्फ डम्पी सिंह पुत्र अंजनी कुमार सिंह साकिन बबुरहनी थाना रसड़ा बलिया, अमित सिंह पुत्र धु्रप नारायण सिंह साकिन मस्जिदीया घाट थाना चितबडागांव बलिया द्वारा हत्या की गयी है. दोनो आरोपियों को मंगलवार को फेफना बलिया मार्ग पर स्थित राज रसोई होटल के पास से प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश मौर्या मय टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में इन्होने बताया कि बृजनाथ की पत्नी सुग्गी देवी व उसकी बहन इन्दू देवी पत्नी देवमुनी राजभर साकिन बनिया बांध थाना रसडा ने मिल कर संजू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह साकिन बनिया बांध थाना रसड़ा से सम्पर्क कर इन्हे 2.50 लाख रुपये में बृजनाथ को मारने के लिए तैयार कर लिया.

पूछताछ में सुग्गी देवी ने बताया कि बृजनाथ अपनी सगी पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरीक सम्बन्ध बनाता था जिससे आजिज आकर उसने अपनी बहन इन्दु देवी की मदद से संजू सिंह से सम्पर्क किया, जिसने गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बृजनाथ की हत्या करवा दी. गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक फेफना बलिया मय टीम व अखिलेश मौर्य प्रभारी स्वाट मय टीम शामिल थे. उक्त जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना समाज में गिरती नैतिकता का अफसोसजनक उदाहरण है. पुलिस अधीक्षक ने मात्र 36 घण्टे में हत्यांकाड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500/- रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.