बलिया। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी भवानी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांसद भरत सिंह ने भी जरूरी दिशा निर्देश दिए. जीओ टैगिंग के लिए स्थलवार सूची उपलब्ध कराने में देरी करने वाले विभागों को जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी. कहा कि शीघ्र यह सूची उपलब्ध करा दें.
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए जरूरी है कि पर्याप्त पौधे उगाए जाएं. वन विभाग जिले के ग्राम्य विकास विभाग से समन्वय बनाकर नर्सरी की स्थापना कराने पर विशेष जोर दे. ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर इसकी जानकारी दी जाए. अभी से ऐसे प्रयास हों कि अगले साल वृक्षारोपण में पौध की कमी की समस्या नहीं आए. जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ श्रद्धा यादव ने इस वर्ष कराए गए पौधरोपण की विस्तृत जानकारी दी.
बताया कि जीओ टैगिंग कराने के लिए स्थलवार सूची अन्य विभाग नहीं दे रहे हैं. इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल स्थलवार सूची देने के निर्देश दिए. सांसद भरत सिंह ने कहा कि पौधों को बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहे.