रसड़ा (बलिया) | प्यारेलाल चौराहा पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चाइनीज समानों का विरोध करते हुए पुतला दहन किया. उनका नेतृत्व कर रहे तहसील संयोजक अतुल सोनी एवं ब्लाक अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने दुकानदारों से आह्वान किया कि चाइनीज समानों को न बेचें. ग्राहकों से अनुरोध किया कि चाइनीज समानों की खरीदारी न करें.
उनका कहना है कि चाइना हमारे ही पैसों से हमारे ही दुश्मन को प्रोत्साहित कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने चीनी समान न बेचने एवं न खरीदने के लिए नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर संदीप सोनी, अजय जयसवाल, वंश बहादुर यादव, संतोष सोनी, गोपालजी शास्त्री, सोनू कुमार, पवन कुमार, अभिजीत सिंह, अमरेश सिंह, कुंदन तिवारी, छोटू तिवारी, रत्नेश तिवारी, सुधीर कुमार, अभिनन्दन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.