रसड़ा (बलिया)। चिलकहर ब्लॉक के नरांव गांव के सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने तहसील प्रांगण में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. एक घंटा तक चले प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीण कोटेदारों को निलंबन की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन से समाधान दिवस पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. उप जिलाधिकारी बाबूराम को ग्रामीणों ने पत्रक सौंप चेताया की उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जायेगा. गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष समाजसेवी बृजमोहन पाण्डेय व लक्षमीकांत के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय मोड़ से कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार को निलंबन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीणों ने गांव के दोनों कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को रेट से अधिक दाम लेने तथा खाद्यान्न मात्रा में कम देने, अनेक पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूची में नाम होने के बावजूद भी राशन न देने का आरोप लगा रहे थे. कोटेदारो पर कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत की. दोनों कोटेदारों के खिलाफ 2008 से ही लगातार विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने और विभाग द्वारा कार्यवाही न करने की भी बात कही. चेताया कि कार्यवाही नहीं की गयी तो अब आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इस मौके पर विशाल चौरसिया, कृष्ण मोहन पाण्डेय उर्फ राजू, लालबाबू प्रसाद, भरत पाण्डेय, रामएकबाल पाण्डेय, सुबोध चौहान, रमेश चौहान, तेतरी, चंद्रावती सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे.