बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश पर अवैध एक हजार रुपये शुल्क के रूप में वसूले जाने से खफा छात्र नेता मुकेश यादव, नितेश सिंह, रवि सिंह आदि मंगलवार से महाविद्यालय परिसर में ही बेमियादि अनशन पर बैठ गये हैं.
इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो
अनशन पर बैठे छात्रों का आरोप है कि पिछले सत्र में स्नातकोत्तर में प्रवेष शुल्क 8 हजार रुपये था. लेकिन प्राचार्य प्रवेश के समय नौ हजार रुपये वसूलवा रहे थे. जब इसके बाबत पूछा गया था तो प्राचार्य ने कहा था कि अध्यापक की कमी है. आप लोगों के लिए अलग से अध्यापक बुलाए जाएंगे और इसी से उनका भुगतान होगा. लेकिन सत्र समाप्त हो गया. कोई अतिरिक्त अध्यापक नहीं बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें – कीड़े वाले आटे से मिड-डे मील नहीं बनाने पर प्रधान नाराज
छात्रों की मांग है कि प्राचार्य धोखे से एक हजार रुपये वसूल लिए और इस सत्र में भी वही डिमांड कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि पहले तो पिछले साल का वसूले गए अतिरिक्त एक हजार रुपये वापस किया जाए और आगे से यह अवैध वसूली बन्द की जाए. इस बाबत प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय से जब सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि अभी हम मीटिंग में व्यस्त हैं. मीटिंग से खाली हो रहे है तो बात करेंगे. उधर, अनशन पर बैठे छात्रों के साथ अनुज यादव, दीपक शर्मा, भवानी सिंह, गजेन्द्र मौर्य, अजीत यादव, अवधेश वर्मा, लालबहादुर शास्त्री, आविनाश सिंह, आदर्श यादव, प्रदीप गुप्ता, रोहित सिंह, ईश्वर वर्मा आदि सैकड़ों छात्र रहे.
इसे भी पढ़ें – लखनऊ में सत्ता संग्राम, बैरिया में उपलब्धियों का बाम
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.