भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस
बलिया। भारतीय जनता पार्टी का 38वां स्थापना दिवस जनपद में हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मंडलों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने पं.दीनदयाल उपाध्याय व डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व मिष्ठान वितरण किया.
जिला कार्यालय पर आयोजित स्थापना समारोह में जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे ने कहा कि छः अप्रैल 1980 के दिन स्थापित पार्टी 37 वर्षो की युवावस्था में पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। कहा कि पार्टी ने ये मुकाम व सफलता लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदान व लहू के बदौलत प्राप्त किया है. कहा कि हमारे संस्थापक अभिभावकों डा.मुखर्जी व पं.उपाध्याय जी का शहादत एवं विचारधारा हमें नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर किया. कहा कि जब परिवार का विस्तार होता है तो मतभेद बढ़ते है लेकिन उसको मनभेद में परिवर्तित नहीं होना चाहिए. हमारा लक्ष्य एक है राष्ट्र का विकास. हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है. हमें एकजुट होकर अलगाववादी, देशविरोधी व समाज विरोधी तत्वों से निपटना होगा. इस कार्य में भाजपा ही सक्षम है.
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शेषमणि राय, ब्रजनारायण राय, विजय बहादुर सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, बब्बन सिंह, रघुवंशी, राकेश चौबे, संजय मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, माधव गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, विजय गुप्ता, नकुल चौबे, नंदलाल सिंह, रामजी सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने किया.