


बलिया। विकलांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि जिन्होंने पिछले 06 अगस्त को गड़वार ब्लाक में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर में अपना चिन्हांकन कराया है, उनमें चयनित लाभार्थियों को 03 दिसम्बर सहायक उपकरण दिया जाएगा. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर वितरण करेंगे.
