बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। ग्रीष्मावकाश के बाद 2 जुलाई को पहले दिन विद्यालय खुलने पर बेसिक शिक्षा महकमे के आला अफसरों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण करने के लिए शिक्षा क्षेत्रों को बदल दिया था. शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.
टीचरों की ली क्लास, बच्चों से पूछे सवाल
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने शिक्षा क्षेत्र बैरिया के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा विलंब से आने वाले शिक्षकों को फटकार लगाई. कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए. इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह कटिबद्ध हैं. विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेगा. विजय प्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय जनाडी एवं सपहा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उन्होंने पाठ्यक्रम के अंतर्गत अब तक पढ़ाए गए विषयों का परीक्षण किया और बच्चों से सवाल भी किए. अन्य शिक्षा क्षेत्र में निरीक्षण का कार्य अलग-अलग अधिकारियों ने किया. साक्षर भारत के ब्लॉक समन्वयक कृष्णकांत पाठक ने लोक शिक्षा केंद्र नगवा का निरीक्षण किया, जहां पर प्रेरक कविता पासवान अनुपस्थित पाई गई. अन्य केंद्रों पर प्रेरक मौजूद रहे.