


बैरिया(बलिया)। अखिल भारतीय प्रेरक सघं के आह्वाहन पर आगामी 25 मार्च को होने वाले परीक्षा का सगंठन ने बहिष्कार कर दिया है. अपने भविष्य की चिन्ता लिए संघ के बुलावे पर 02 अप्रैल को दिल्ली में प्रेरक धरना देगें. राष्ट्रीय महामन्त्री अमरजीत सिंह ने बताया कि बलिया जिले के विभिन्न ब्लाकों में अब तक कई माह का मानदेय प्रेरको को नही मिला है. वहीं कार्यक्रम का विस्तार भी सरकार ने किया. आखिर 31 मार्च के बाद प्रेरक क्या करेंगे. इसका जबाब कोई नही दे पा रहा है. श्री सिंह बैरिया में गुरूवार को एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. कहा कि बकाया मानदेय भुगतान और प्रेरकों के भविष्य के लिए स्थाई समाधान मानदेय वृद्धि के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने जिले के समस्त प्रेरकों से अपील किया है कि परीक्षा बहिष्कार में सहयोग करें. किसी भी अधिकारी का परीक्षा कराने का दबाव बर्दाश्त नही किया जायेगा. इसके लिए समस्त सम्बधित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया है. बलिया के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की प्रेरक अब सरकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब सरकार से दो दो हाथ किया जाना आवश्य हो गया है. हमारे हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम है. अब संगठन चुप बैठने वाला नही है. उन्होंने 02 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए प्रेरकों को जागरूक किया. बैठक मे शिवदयाल पाण्डेय मनन, रामजी वर्मा, रमेश शर्मा, कालिन्दी पाण्डेय, गीता सिंह, बबिता पाण्डेय, स्वयं प्रकाश सिंह, चन्द्रमा यादव आदि दर्जनों प्रेरक मौजूद रहे.
