आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर बने जवहीं के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी

रुड़की/बलिया। पिछले कुछ महीने से बिना निदेशक के चल रहे आईआईटी रुड़की को नया निदेशक मिल गया है. आईआईटी कानपुर से बीटेक (1986), एमटेक (1988), पीएचडी (1995) की पढ़ाई पूरी करने वाले प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी आईआईटी रुड़की के निदेशक नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. यह जानकारी आईआईटी रुड़की के कार्यकारी निदेशक पीके घोष ने दी.

मौजूदा समय में प्रो. चतुर्वेदी आईआईटी कानपुर के उप निदेशक व बीएसएनएल आईआईटी कानपुर टेलिकाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कोआर्डिनेटर का कार्य देख रहे हैं. उनका शोध क्षेत्र कम्यूनिकेशन थ्योरी व वारलेस कम्यूनिकेशन है. फोन पर बातचीत में प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल ज्वाइनिंग की तिथि बताना संभव नहीं है. फिलहाल आईआईटी कानपुर में बाकी बचे दायित्वों को पूरा करने के बाद कुछ बता पाना संभव होगा. प्रो. चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित गांव जवहीं (दीयर) के निवासी हैं. वे संत साहित्य के मर्मज्ञ पं. परशुराम चतुर्वेदी के पौत्र हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE