पुलिस कार्यवाही में निर्माता फरार, 350 ली अपमिश्रित शराब बरामद

रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रविवार की शाम नगर के दुसाध टोली एवं ग्राम सभा भाखर में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के विरुद्ध आवश्यक छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया तथा वे अपना घर बार छोड़ फरार हो गए. नगर के दुसाध टोली एवं  भाखर में संयुक्त टीम द्वारा  3:30 घंटे तक  की गई छापेमारी में 350 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद हुई. आधा दर्जन से अधिक भट्ठियां तथा 15 क्विंटल लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष  कुंवर प्रभात सिंह ने  कहा कि किसी भी कीमत पर यहां अवैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. अवैध शराब व्यवसाई अपना अलग रास्ता अख्तियार कर ले. छापेमारी टीम में जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन,आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, तहसीलदार बांसडीह मुकेश कुमार, एसआई श्रीकृष्ण यादव, विजय कुमार सिंह आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’