बलिया। बलिया पुलिस ने सपा नेता सुमेर सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो तथा राजू हत्याकांड में फरार बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 21 मई की शाम बहुआरा गांव के प्रधानपति व सपा नेता सुमेर सिंह की हत्या में फरार चल रहे बहुआरा निवासी आरोपी राज नारायण व धर्मेंद्र सिंह पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. साथ ही इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दिया है. पुलिस द्वारा कुर्की किए जाने के दबाव के बावजूद ये फरार चल रहे हैं. वही, बांसडीह में पहली मई को हुए राजू गुप्ता हत्याकांड में फरार आरोपी नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है.